भूमि विवाद में व्यवसायी पर की थी फायरिग, प्राथमिकी दर्ज

संसू, पचरुखी : थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ के समीप हार्डवेयर व्यवसायी नागेंद्र सिंह को गोली मारने के मामले में पांच नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घायल नागेंद्र सिंह के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने एक आरोपित राजकुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।

घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। इस मामले में व्यवसायी ने सादिकपुर निवासी मुंद्रिका साह, अनूप कुमार, जसौली खर्ग के राजकुमार चौधरी, विपिन कुमार तथा पागुरकोठी राजनारायण सिंह को समेत दो अज्ञात को आरोपित किया है। उन्होंने नामजद आरोपितों पर अपराधियों को भेजकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। व्यवसायी ने यह भी कहा है कि भवानी मोड़ के पास भूमि को लेकर आरोपितों से पूर्व से विवाद चल रहा है। इस संबंध में थाने में भी आवेदन दिया जा चुका है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि राजकुमार चौधरी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि बुधवार की सुबह नागेंद्र सिंह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार हो दो युवक आए। एक युवक बाइक के पास था तथा दूसरा दुकान में आया। उसने नल की मांग की। इसी बीच उसने पिस्तौल तान फायरिग का प्रयास किया। लेकिन छीनाझपटी में गोली फायर हो गई और नागेंद्र सिंह के दाहिने हाथ के अंगूठे को छेदती निकल गई। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार