बीडीओ कार्यालय में तालाबंदी कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने चटकाई लाठी

पीरो, भोजपुर। पीरो प्रखंड के बचरी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत नल जल योजना के क्रियान्वयन के लिए वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के पुनर्गठन में कथित धांधली के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठी चटकाई। जिसमें दो महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी लोगों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता श्रवण कुमार, संजीव कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तालाबंदी व प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बचरी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में पहले से गठित वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति को भंग कर चुपके से पुनर्गठन करा लिया गया। इसकी शिकायत बीडीओ से किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि इस मामले में टाल-मटोल की जाती रही। ऐसे में पूर्व सूचना के बाद गुरुवार को भाजपा नेता श्रवण कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ के कार्यालय कक्ष में ताला जड़ दिया। इस बीच वहां पहुंचे एसडीएम सुनील कुमार व बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने तालाबंदी कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। ऐसे में पदाधिकारियों से उनकी नोकझोंक शुरू हो गई। मामला बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें श्रवण कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, संजीव कुमार, पप्पू यादव, आरती देवी, मनीष कुमार आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में भगदड़ की स्थिति देखी गई। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता श्रवण कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार व संजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लाठीचार्ज में जख्मी महिला व बच्चे का इलाज पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

लापता सैलून संचालक का शव बरामद यह भी पढ़ें
-------
बीडीओ ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
संवाद सहयोगी, पीरो (भोजपुर) : बचरी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के पुनर्गठन में कथित धांधली के खिलाफ बीडीओ कार्यालय में तालाबंदी कर रहे लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीरो थाने में बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि नामजद लोग बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में तालाबंदी कर लोगों के समूह के साथ नारेबाजी कर रहे थे। तालाबंदी कर रहे लोगों को जब समझाने का प्रयास किया गया तो बीडीओ से उलझ गए और उनके साथ हाथापाई व उनसे सरकारी मोबाइल छीनने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। बीडीओ द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बचरी गांव निवासी भाजपा नेता श्रवण कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, संजीव कुमार व पप्पू यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें पप्पू यादव को छोड़ तीन लोगों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर गिरफ्तार लोगों ने कहा कि तालाबंदी के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया जिसका विरोध करने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया।
भाकपा माले ने पीरो बीडीओ व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार