विवि की छवि धूमिल होने पर सदस्यों ने रखी सिडिकेट बैठक की मांग

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि में पूर्व कुलपति डॉ. अवध किशोर राय के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी को लेकर वाद-प्रतिवाद से विवि की छवि धूमिल हुई है। विवि की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए सिडिकेट की बैठक करना अनिवार्य है। उपरोक्त बातें बीएनएमयू के सिडिकेट सदस्य गुंजेश्वर साह, डॉ. रामनरेश सिंह और ले. गौतम ने कुलपति को पत्र के माध्यम से कही। उन्होंने कुलपति से विभिन्न मुद्दों पर अविलंब सिडिकेट की बैठक आयोजित करने की बात कही है। इसमें मुख्य रूप से यूएमआइएस कंपनी को कांट्रेक्ट देने में बरती गई अनियमितता का मामला शामिल है।

हर व्यक्ति को लगाना चाहिए एक-एक पौधा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार