पूर्व कुलपति के अनियमितता की जांच की उठी मांग

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : मधेपुरा। बीएन मंडल विवि में पूर्व कुलपति डॉ. एके राय के कार्यकाल में बरती गई अनियमितता को लेकर विभिन्न संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। इस कड़ी में गुरूवार को माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने कुलपति से मिल कर पूर्व कुलपति के द्वारा वित्तीय एवं नियुक्ति-स्थानांतरण पर लिए गए निर्णय की जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कुलपति द्वारा कई निर्णय जो कि वित्तीय व नियुक्ति से संबंधित था वह कुलाधिपति सचिवालय से रोक संबंधी पत्र निर्गत के बाद ली गई। इसमें मुख्य रूप से यूएमआईएस के कार्य अनुबंध को अगले सत्र के लिए विस्तारित करने, कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर करने और विवि में कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति करना शामिल है। उपरोक्त सभी कार्य कुलाधिपति कार्यालय के पत्र का उल्लंघन है। राहुल ने सभी कार्यों की वैधता का निर्धारण निर्गत पत्र के आलोक में करते हुए उपयुक्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुलाधिपति कार्यालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं होने पर यह आवेदन राज्यपाल सह कुलाधिपति कार्यालय को देने के लिए वे स्वतंत्र होंगे।

हर व्यक्ति को लगाना चाहिए एक-एक पौधा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार