जगमलवां पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव पर होगी प्राथमिकी

गोपालगंज। मुख्यमंत्री गली-नाली तथा पेयजल आपूर्ति योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिलने के बाद जिलाधिकारी अरशद अजीज ने थावे प्रखंड के जगमलवा पंचायत के मुखिया तथा तत्कालीन पंचायत सचिव के अलावा कार्य एजेंसी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने तत्कालीन पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने को कहा है ताकि उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किया जा सके।

जानकारी के अनुसार जगमलवा पंचायत में गली-नाली योजना के अलावा आठ वार्ड में नल-जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी थावे को तमाम योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर हुई पंचायत में जांच के दौरान पंचायत के आठ वार्ड में संचालित योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने जगमलवा पंचायत के मुखिया के अलावा वार्ड नंबर दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ व नौ के अध्यक्ष, तत्कालीन पंचायत सचिव तथा कार्य एजेंसी आके ट्रेडर्स बरौली के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश थावे प्रखंड के बीडीओ को दिया। जिलाधिकारी ने एसडीओ गोपालगंज को ग्राम पंचायत राज जगमलवा के तत्कालीन पंचायत सचिव रवींद्र नाथ शुक्ला के थावे प्रखंड में स्थापना काल वाले एकडेरवां व सेमरा पंचायतों की भी तमाम योजनाओं की जांच करने का आदेश दिया है।
अगर नहीं चेते तो होंगे गंभीर परिणाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार