दो सीआरपीएफ जवान समेत 20 कोरोना से हुए संक्रमित

औरंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। प्रतिदिन 20 से 30 का रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहे है। शहर के हर मोहल्ला में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। शुक्रवार को 20 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। दो सीआरपीएफ जवानों के साथ पुलिस लाइन के एक पुलिसकर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बहुत दिनों बाद जवान एवं पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। डीएम आवास का एक और कर्मी पॉजिटिव मिला है। अब तक डीएम आवास के चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार को 30 और शुक्रवार को 20 का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। अधिकांश संक्रमित औरंगाबाद शहर के हैं। शुक्रवार को जो रिपोर्ट आई है उसमें श्रीकृष्णनगर अहरी और विराटपुर के अधिक मामले हैं। दोनों ही मोहल्ले रेडजोन में आ गए हैं परंतु अधिकारियों के द्वारा कोई भी सजगता वाली कदम नहीं उठाया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 289 हो गई है। हालांकि अब तक 210 संक्रमित ठीक होकर घर चले गए हैं। एक की मृत्यु हुई है। कारगिल चौक के पास एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अधिकांश पॉजिटिव आए लोगों का उम्र 25 से 35 वर्ष है। डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि अब तक जिले से 5924 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। 5434 का रिपोर्ट अब तक प्रापत हुआ है। 5058 का रिपोर्ट निगेटिव आया है। 490 के रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि लापरवाही के कारण शहर में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है। आमजन कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हैं जिस कारण संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दाउदनगर के तरार गांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दाउदनगर में तीन और पॉजिटिव मिले हैं। यहां भी संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर के सत्येंद्र नगर एवं सर्वोदय नगर के एक-एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया जाता है कि 14 लोगों का स्क्रीनिग जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है परंतु संवाद प्रेषण तक पॉजिटिव की पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ रिपोर्ट की दुबरा जांच जो रही है। अगर यही हालात रहा तो पूरा शहर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाएगा। रिसियप में ग्रामीण की मौत से मची अफरातफरी

आज से बंद रहेगा बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर का गर्भगृह यह भी पढ़ें
औरंगाबाद : मुफस्सिल थाना के खान कपसिया गांव के एक ग्रामीण की मौत कुटुंबा प्रखंड के रिसियप में इलाज के दौरान गुरुवार की रात्रि मौत हो गई। उसे बुखार एवं दर्द की शिकायत थी। इलाज रिसियप के निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। रात में जब मौत हुई तो अफरातफरी मच गई। शव उठाने को कोई तैयार नहीं था। किसी तरह सूचना पर एंबुलेंस को बुलाया गया। एंबुलेंस से शव को सुबह चार बजे सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। यहां उसकी स्क्रीनिग जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकला। डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जांच के लिए उसका सैंपल पटना भेजा गया है। कोरोना से मौत हुई है या नहीं कहना मुश्किल है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाएंगे। उधर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि जिस ग्रामीण की मौत हुई है वह डायबिटीज का रोगी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसका मृत्यु का कारण अनकंट्रोल्ड डायबिटिज लिडिग टू मल्टी आर्गन फेलियोर आया है। पटना से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कंफर्म होगा कि ग्रामीण की मौत कोरोना से हुई है या नहीं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार