जमीन दिलाने के नाम पर ठगी मामले में व्यवसायी पर प्राथमिकी

गोपालगंज। भोरे में जमीन दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये ठगी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के एक व्यवसायी ने भोरे के एक व्यवसायी तथा इनके भाई के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के जासपार गांव निवासी कुंदेश वर्णवाल किराना व्यापारी हैं। इन्हें भोरे में अपने व्यवसाय के लिए जमीन की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने देवरिया के ही ही बरईपार पांडेय गांव निवासी शंभू सिंह कुशवाहा से संपर्क किया। शंभू सिंह कुशवाहा की गिट्टी छड़ की दुकान भोरे के भिगारी रोड में आदर्श छड़ सीमेंट स्टोर के नाम से है। आरोप है कि शंभू सिंह कुशवाहा ने जमीन दिलाने के नाम पर कूंदेश वर्णवाल से अलग अलग समय पर 17 लाख रुपया ले लिया। लेकिन जमीन नहीं दिलाई। जमीन नहीं मिलने पर व्यवसायी ने शंभू सिंह कुशवाहा से रुपया वापस मांग तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कुंदन वर्णवाल ने शंभू सिंह कुशवाहा तथा इनके भाई देवेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अगर नहीं चेते तो होंगे गंभीर परिणाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार