पातेपुर में पांच करोना मरीज मिलने से हड़कंप

पातेपुर। पातेपुर की मौदह चतुर पंचायत में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति है। कोरोना पॉजिटिव पांच व्यक्तियों में तीन पुरुष, एक महिला एवं एक 15 वर्षीय किशोरी है। इन पांचों की रिपोर्ट बीते गुरुवार की देर शाम आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। पातेपुर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि प्रखंड में गुरुवार की देर शाम जारी पॉजिटिव रिपोर्ट की सूची में पातेपुर की मौदह चतुर पंचायत के सहवाजपुर पुरैना गांव में एक साथ पांच लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लोगों में डर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त गांव में पहुंची और पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर हाजीपुर भेज दिया। स्वास्थ्य प्रबंधक के अनुसार सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सिर्फ एक ही व्यक्ति बाहर से आया था। बाकी सभी चार घर पर ही थे। जिससे स्पष्ट होता है कि संक्रमण का प्रसार एक दूसरे में होने लगा है। प्रखंड में अबतक बाहर से आने वाले लोगों में ही कोरोना मिलने की बात सामने आ रही थी। अब स्थानीय लोगों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के लिए चिता का विषय बन गया है।

हाजीपुर नगर थाना में 26 लाख रुपये धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार