फॉलोअप : युवक की मौत मामले में जांच तेज

- यूडी केस दर्ज कर पुलिस तमाम बिन्दुओं पर कर रही जांच

संवाद सहयोगी, किशनगंज: शहर के मझिया रोड स्थित ततमा टोला के निकट रमजान नदी में मेला गेट निवासी सोनू श्रीवास्तव का शव बरामद मामले में टाउन थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। मृतक के स्वजनों ने सोनू के नदी में डूब जाने के कारण मौत की आशंका जताई है। स्वजनों का कहना है कि सोनू हंसमुख और मिलनसार प्रवृत्ति का था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब तक के जांच में डूबने से ही मौत की बात सामने आ रही है। लेकिन सोनू नदी किनारे क्यों गया था, इसकी पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा।
मामूली विवाद में खाया जहर यह भी पढ़ें
बताते चलें कि गुरुवार को शहर के मझिया रोड में ततमा टोली के निकट रमजान नदी के किनारे सोनू श्रीवास्तव का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार