रोहतास में वज्रपात से दो की मौत, तीन जख्मी

रोहतास। जिले में शनिवार को करगहर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं शिवसागर थाना क्षेत्र के केकड़हा गांव में तीन सगी बहनें जख्मी हो गई। मृतकों में झारखंड के पलामू जिला के छतरपुर थानाक्षेत्र के रूदुआ ग्राम निवासी मजदूर सुनील कुमार 20 वर्ष व करुप निवासी निरंजन सिंह शामिल हैं।

करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि बभनी पंचायत के करुप गांव के बधार में निरंजन कुमार सिंह गाय चरा रहे थे, तभी भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली उसपर गिर पड़ी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । खेती कार्य कर रहे लोग दौड़कर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी ओर छतनी गांव के बधार में झारखंड से आए एक मजदूर छतनी निवासी विनोद सिंह के खेत में कर रहा था, तभी उसपर ठनका गिर गया । कार्य कर रहे ग्रामीणो एवं मजदूरो द्वारा  अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक पलामू जिला के छतरपुर थाना अन्तर्गत रूदुआ ग्राम निवासी बजन भुइया का 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बताया जाता है।  पूर्व मुखिया डॉ. दामोदरनाथ सिंह ने घटना पर शोक व्यक्त किया । पुलिस ने दोनों शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया । सरकारी प्रावधान के अनुसार दोनों मृतक के परिजन को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रूपये सहायता राशि दी जाएगी। दूसरी ओर बाऊर गांव मे ठनका गिरने से महेश साह का छत फट गया । वहीं रीवा गांव मे कालिका राय के घर पर बिजली गिरने से कुछ सामान की क्षति हुई है।
कैमूर वन्यप्राणी आश्रयणी में विचरण करता दिखा बाघ यह भी पढ़ें
वहीं शिवसागर थाना क्षेत्र के केकड़ाहा निवासी उपेंद्र कुमार (शिक्षक) के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से  तीन बहनें घायल हो गई । परिजन के अनुसार जिस घर के ऊपर  आकाशीय बिजली गिरी उसी कमरे में उनकी तीन बच्चियां पढ़ रही थी । कमरे के दीवाल से टूटे ईंट के टुकड़े से बच्चियां घायल हुई हैं । तीनों काफी डरी हुई हैं । घायलों में रश्मी कुमारी, सुप्रिया कुमारी  व  दिव्या कुमारी शामिल हैं । परिजन इलाज के लिए इन्हें निजी अस्पताल में ले गए हैं, जहां वे खतरे से बाहर हैं। जबकि इसी थाना क्षेत्र के पखनारी में बिजली गिरने से एक भैस की भी मौत हो गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार