व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मी सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव

जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या हुई 137, कुल 125 संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ

संबंधित कोर्ट सोमवार व मंगलवार को होगा वर्चुअल, फिजिकल उपस्थिति पर रोक
संवाद सहयोगी, लखीसराय : व्यवहार न्यायालय के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सहित जिले में पांच और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला है। जिला स्वास्थ्य समिति के आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक कुल 137 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसमें से अब तक 125 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि पांच लोग पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट स्थित आइसोलेशन वार्ड में एवं दो लोग जेल में हैं। शेष पांच कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों को पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। न्यायालय में संबंधित कोर्ट में शनिवार को काम काज नहीं हुआ। सोमवार और मंगलवार को वर्चुअल कोर्ट होगा। इस दौरान कोर्ट में फिजिकल उपस्थिति किसी की नहीं होगी। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मु. खालिद हुसैन ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में स्थानीय व्यवहार न्यायालय के 25 वर्षीय चतुर्थ वर्गीय कर्मी, बड़हिया वार्ड नंबर 08 के 34 वर्षीय व्यक्ति, पिपरिया प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, वलीपुर निवासी 25 वर्षीय व्यक्ति एवं रामगढ़चौक प्रखंड अंतर्गत नोनगढ़ निवासी निवासी 27 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। सभी लोगों को पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पेंशनर समाज के अंचल सचिव का निधन, दी गई श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार