सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने लगाया अनियमिता का आरोप

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज): मनरेगा योजना अंतर्गत नटुआपाड़ा पंचायत के भोपला वार्ड संख्या 12 के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकात कर जांच की मांग की है। हालांकि इस संबंध में के मुखिया फजलुर रहमान का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

इस संबंध में जाप नेता दिलशाद आलम ने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत 4.95 लाख की लागत से छलका पुल से रहमान के घर तक मिट्टीकरण सह पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना था। परंतु संवेदक द्वारा पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारी से मिलजुल कर जैसे-तैसे सिर्फ मिट्टीकरण कार्य कर दिय गया। मजबूर होकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लिखित शिकायत कर समुचित जांच की मांग की है। शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से दिलशाद आलम, मो. अफजल, मोजीबुर्रहमान, अकबर आलम, तालु हांसदा, बबलु हेम्ब्रम शामिल है।
मामूली विवाद में खाया जहर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार