नल-जल योजना में विवाद को ले मारपीट व अगलगी

आरा। थाना क्षेत्र के कपुर दियरा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाए जा रहे जल नल योजना की पानी टंकी को लेकर दो गुटों में हिसक झड़प व एक दलित परिवार के घर में आगलगी का मामला प्रकाश में आया है। हिसक मारपीट में दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल बताए जाते हैं। घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर एक पक्ष के घायल के बयान पर बड़हरा थाना में चार लोगों के विरुद्ध तथा दूसरे पक्ष के घायल के बयान पर अनुसूचित जन जाति थाना में 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार,  5 जून 2020 को नल-जल योजना अन्तर्गत टंकी लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार की रात्रि में दोनों पक्षों द्वारा पूर्व में दर्ज कराए गए केस के सुलह की बात चल रही थी। इसी दौरान उपजे विवाद में दोनों तरफ से लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चलने लगे। जिसमें एक पक्ष के लाल बिहारी राय एवं दूसरे पक्ष के सुरेंद्र राम, उर्मिला देवी, गोलू कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार, बबलू कुमार एवं नागेंद्र राम घायल हो गये। साथ ही सुरेन्द्र राम के घर में आग लगा दी गयी। जिससे घर में रखा हजारों रुपये का सामान जल गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। जानकारी के अनुसार विवाद का मूल कारण नल जल योजना के पानी टंकी को निर्धारित पोषक क्षेत्र वाले वार्ड में नहीं लगाकर दूसरे बगल वाले वार्ड क्षेत्र में लगाया जाना बताया जाता है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के अनुसार नल जल योजना अंतर्गत दूसरे वार्ड का पानी की टंकी दूसरे वार्ड में लगाया गया है। जिसको लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है।

फायरिग के बाद पिस्टल व छह गोली के साथ एक युवक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार