संदिग्ध परिस्थितियों में प्रवासी कामगार की हुई मौत से ग्रामीणों में दहशत

बेगूसराय । थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के वार्ड सात निवासी प्रवासी कामगार की संदग्धि परिस्थितियों में मौत से ग्रामीणों में दहशत है। मृतक के पुत्र संजय पासवान ने बताया कि मेरे पिता दिल्ली में मजदूरी करते थे। वह 30 जून को गांव आए थे। गांव पहुंचने के बाद उनको कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने स्वॉब का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। शुक्रवार शाम अचानक उनकी सांसें फूलने लगी और तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के डॉक्टरों की टीम मृतक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए कोरोना के मद्देनजर पॉलीथिन में पैक कर श्मशान घाट पहुंचाया। गंगा तट स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके साथ ही प्रवासी कामगार की मौत से पूरे गांव में भय का माहौल है। लोगों में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामले को ले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर एके साहू ने बताया कि उक्त व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रेल को निजी हाथों में देने के खिलाफ किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार