निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 12 कर्मी, वेतन निकासी पर रोक

गोपालगंज। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम संग्रह केंद्र सह गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में ईवीएम सत्यापन के कार्य में तैनात 12 कर्मी बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले कर्मियों से जवाब तलब करते हुए उनके वेतन का भुगतान अगले आदेश तक रोकने का आदेश जारी किया।

शनिवार को दिन के करीब 12 बजे जिलाधिकारी ने ईवीएम के एफएलसी कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। गोदाम पर पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने पाया कि कई कर्मी बगैर किसी सूचना के कार्य से अनुपस्थित हैं। उन्होंने अनुपस्थित मिले कर्मियों के बारे में सूची तैयार कराई तथा सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्य में तैनात कर्मियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर ईवीएम व वीपीपैट के सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार