वंचित बच्चों का सर्वेक्षण शुरू

समस्तीपुर। उजियारपुर प्रखंड में शिक्षा विभाग द्वारा वंचित बच्चों को विद्यालय में नामांकन करवाने के लिए सर्वेक्षण एवं नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत मालती पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वेदौलिया के पोषक क्षेत्र में शनिवार तक कुल 14 बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण सह नामांकन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु विद्यालय के शिक्षकों को पोषक क्षेत्र में सर्वेक्षण कर नामांकन कार्य पूरा करने का दायित्व सौंपा गया है। जिसकी निगरानी एवं अनुश्रवण स्वयं एचएम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मालती चौक से उमा सिंह के घर तक वार्ड 8 एवं 9 के बच्चों का सर्वेक्षण कार्य शिक्षा सेवक सुमित्रा कुमारी कर रहीं हैं। जबकि मालती चौक से जंगली वेदौलिया वार्ड 7 में फुलटुन चौधरी, मालती चौक से दलसिंहसराय पथ के धानुक टोला तक प्रखंड शिक्षक राजीव कुमार, मिश्रा टोला से नोनफर तक नीलम कुमारी, मालती चौक से तेली टोला चौराहे तक राजकुमारी देवी, मालती चौक से पोखरा के भिडा के चारों तरफ कुमारी मीरा, मालती चौक से विशनपुर रोड में ट्रांसफार्मर तक सड़क के दोनों तरफ कुंदन कुमार सिंह को सर्वेक्षण का दायित्व सौंपा गया है। वहीं प्रीति कुमारी को नये बच्चों का नामांकन पंजी में नाम दर्ज करने एवं मीरा कुमारी को वर्ग 8 के छात्रों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र तैयार करने की जबाबदेही दी गई है। वहीं खुशबू प्रवीण को नया नामांकन प्रपत्र तैयार करने का कार्य दिया गया है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि अजीत कुमार झा को पोषक क्षेत्र में अनुश्रवण का काम सौंपा गया है। विद्यालय में वर्ष 2019 में वर्ग 1 से 8 तक में कुल 388 छात्र नामांकित थे। शनिवार को नये 10 बच्चों का नामांकन किया गया है। जबकि अबतक 14 बच्चे सर्वेक्षण के क्रम में अनामांकित पाए गए हैं।

मृतक के स्वजनों ने किया पीएचसी में तोड़फोड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार