घर में है मांगलिक आयोजन तो थाना को बताना जरूरी

बक्सर : अगर आपके घर में शादी-विवाह या कोई मांगलिक आयोजन है तो आपको उसकी जानकारी संबंधित थानाध्यक्ष को देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। जिलाधिकारी अमन समीर ने ये बातें कहीं। शनिवार को समाहरणालय में वह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कहा शादी के लिए थानाध्यक्ष से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन, उनको इसकी जानकारी देना जरूरी है। ताकि, प्रशासन उस पर निगरानी कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अगर कोई सार्वजनिक स्थल पर या कार्यालय में मास्क नहीं पहनता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उस पर 50 रुपये का जुर्माना किया जाएगा। हालांकि, जुर्माना के एवज में उसे दो मास्क भी प्रदान किया जाएगा। ताकि, वह उसका उपयोग कर सके। इसके अंतर्गत शुरूआती दिनों में रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, इसके बाद भी अगर वे नहीं माने तो फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑनलॉक-2 में भी शादी विवाह में 50 और शवयात्रा में 20 लोगों के ही जाने की अनुमति है। गृह विभाग ने इसे स्पष्ट कर दिया है। मौके पर आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार मौजूद थे। मॉल एवं वाहन में भी मास्क पहनना अनिवार्य मॉल में या किसी दुकान में खरीदारी करने जा रहे लोगों के लिए मास्क अनिवार्य है ही, मॉल या दुकान में रहने वाले लोगों के लिए भी मास्क पहनना जरूरी है। इसके अलावा वाहनों में भी इसे अनिवार्य रूप से लागू किया गया है। इसका उल्लंघन होने पर मॉल या दुकान को बंद किया जा सकता है तो वाहन का परिचालन भी रोका जा सकता है। डीएम ने बताया कि इसका उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी। रोको-टोको अभियान के लिए गठित कर दी गई है टीम जिलाधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी या बाजार में अक्सर देखा जा रहा है कि लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इन जगहों पर अभी भी 20 प्रतिशत लोग ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। रोको-टोको अभियान के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। डीएम ने कहा कि टीम को कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। अगले एक-दो माह तक ज्यादा सावधानी की जरूरत जिलाधिकारी ने कहा कि देश में या प्रदेश में अभी भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अगला एक दो माह ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने प्रेस के माध्यम से लोगों से यह अपील की कि वे मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के नियमों का उल्लंघन नहीं करें, सावधान रहें और जिला प्रशासन को सहयोग करें। ताकि, कोरोना के फैलाव को जिले में रोका जा सके।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार