जिले में कोरोना एक्टिव केस की बढ़ती जा रही है संख्या

सहरसा। जिले में आमलोगों की लापरवाही और मास्क का प्रयोग नहीं किए जाने के कारण कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह पूर्व एक्टिव केस की संख्या 30 रह गई थी, उसमें 26 स्वस्थ होने के बाद पुन: एक्टिव केस की संख्या 49 पर पहुंच गई है।

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि 27 जून तक रिकवर हुए 170 मरीजों के बाद एक्टिव केस की संख्या 30 हो गई थी। इस बीच 45 नए केस आए जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 245 हो गई। इसी बीच 26 लोग स्वस्थ भी हुए जिससे घर जानेवाले लोगों की संख्या 26 हो गई। डीएम ने बताया कि अबतक 3703 सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसमें 3115 का रिपोर्ट आ गया। इसमें 2752 रिपोर्ट निगेटिव आया, शेष 612 रिपोर्ट का अभी इंतजार है। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह है कि अभी कोरोना का संकट जिले में मंडरा रहा है। इससे बचने का एक ही उपाय है कि लोग मास्क का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी का पालन करें। कहा कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। लोगों की सतर्कता से ही इसपर काबू पाया जा सकता है।
पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार