वेबिनार में दी गई फलों के उत्पादन की जानकारी

- विदेशी फलों के उत्पादन व खेती की संभावनों पर की गई चर्चा

संवाद सहयोगी, किशनगंजल : एक दिवसीस वेबिनार का आयोजन शनिवार को कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह के निर्देशन और प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आर के सोहाने के नेतृत्व में किया गया। जिसमें संयोजक के रूप में डॉ. कृषि कलाम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विद्याभूषण झा भी शामिल हुए। इस वेबिनार में देश-विदेश के लगभग छह सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी देते हुए प्रचार्या ने बताया कि वेबिनार का मुख्य उद्देश्य विदेशी फलों के उत्पादन और इसकी खेती की संभावनाओं पर केन्द्रित रही। इस वेविनार में डॉ. रेवती रमन सिंह और वैज्ञानिक डॉ. करुणाकरण ने ड्रैगन फ्रूट के उत्पादन पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. शैलेन्द्र राजन, डॉ. विशालनाथ और डॉ. वीभी पटेल ने कई प्रकार के फलों के खेती पर चर्चा किए। इसय दौरान मुख्य रुप से डॉ. देवेन्द्र प्रसाद साहा, डॉ. रुबी रानी, डॉ. शशांक शेखर सोलंकी सहित कई वैज्ञानिक मौजूद थे।
अगलगी में चार मवेशी जलकर मरे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार