होटलों में पुलिस ने चलाया मास्क चेकिग अभियान, सबको किया अलर्ट

सीतामढ़ी। पुलिस ने शनिवार शाम स्टेशन रोड के होटलों में मास्क चेकिग अभियान चलाया। बाहर से आने वालों का पता-ठिकाना दर्ज करने की हिदायत होटल चलाने वालों को दी। सबको बताया गया कि बिना मास्क पहने कोई नहीं रहेगा। मास्क नहीं पहनने वालों का चालान करने की हिदायत पुलिस ने दी। होटल में शारीरिक दूरी का पालन व सैनिटाइजेशन का निर्देश दिया। सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, मेहसौल ओपी प्रभारी मोसिर अली ने आवासीय होटलों में भी चेकिग अभियान चलाया। उधर, समाहरणालय भवन के प्रवेश स्थान पर हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर समाहरणालय कर्मियों की बैठक भी हुई। जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कर्मियों को समझाया कि कार्यालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना है। शारीरिक दूरी का पालन एवं समय-समय पर हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ रखना है। डीएम की पहल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा समाहरणालय में हैंड फ्री ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है।

डीजल-पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार