सर्विस बुक को डिजिलाइजेशन करने का निर्देश

शेखपुरा। जिले में कार्यरत सभी सरकारी अधिकारी तथा कर्मियों के सर्विस बुक को डिजिलाइजेशन करने में तेजी का निर्देश दिया गया है। इस बाबत सभी व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी को 15 जुलाई तक की मोहलत दी गई है। अपने मातहत अधिकारियों तथा कर्मियों के सर्विस बुक का डिजिलाइजेशन के बाद ही व्ययन-निकासी पदाधिकारी को जुलाई महीने का वेतन दिया जाएगा। बताया गया जिला में सभी विभागों को मिलाकर 2535 अधिकारी-कर्मी हैं। इसमें से अभी तक कुछ के ही सर्विस बुक का डिजिलाइजेशन हो पाया है। इस काम के तहत सर्विस बुक को कंप्यूटर के डाटा पर अपलोड करना है। इससे सर्विस बुक में हेरफेर बंद हो जाएगी।

बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर पलटा यह भी पढ़ें
--
एक ही रात बोलेरो पिक-अप एवं बाइक की चोरी
संस, बरबीघा:
शुक्रवार की रात्रि मिशन ओपी क्षेत्र से एक बोलेरो पिक-अप मालवाहक एवं अपाचे बाइक की चोरी कर ली गई। बोलेरो पिक-अप महावीर चौक स्थित कुमार टेंट हाउस के गोदाम के आगे से एवं अपाचे बाइक डाक स्थान के निकट मनी शंकर उर्फ छोटू के घर के आगे से अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया। बोलेरो पिक-अप के मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वे अपनी गाड़ी अपने गोदाम के आगे रखते थे। जो शनिवार की सुबह में गायब था। वाहन मालिकों के द्वारा मिशन ओपी में चोरी का आवेदन दिया गया है। इस संबंध में ओपी प्रभारी सैयद फैयाज अंसारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
नर्स के संपर्क वाले एक और पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार