तीन घरों से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी

औरंगाबाद। जिले के कई प्रखंडों में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार की रात शहर के कासमा रोड स्थित कांति नगर में तीन घरों में अज्ञात चोरों ने नकद समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर चलते बने। एक ही रात तीनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि घटना के वक्त तीनों घरों में ताला बंद कर सभी पीड़ित परिवार अपने पैतृक गांव गए हुए थे। इस मामले में कांति नगर निवासी दिलीप कुमार ने थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया कि अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव चौठईया थाना सलैया चले गए थे। शनिवार को पड़ोसी ने फोन पर दी कि बीते शुक्रवार की रात प्रभा देवी एवं रजनीश कुमार समेत तीन घरों का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे तो आते ही देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर में रखे 80 हजार रुपये समेत लाखों रुपये का सोने-चांदी व जेवरात गायब है। सारा सामान घर में बिखरा पड़ा था। वहीं पड़ोसी प्रभा देवी ने बताया कि उनके घर का भी ताला तोड़कर 28 हजार रुपये एवं सोने चांदी गायब है। वहीं पीड़ित रजनीश कुमार के द्वारा बताया कि एक हजार रुपये नकद समेत जेवरात चोरी की गई है। इस मामले को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई की। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मामले की जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

डीएम ने किया इवीएम कोषांग का निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार