मास्क की अनिवार्यता को ले एक सप्ताह चलेगा सघन जांच

- मास्क का उपयोग नहीं करने वाले प्रतिष्ठान होंगे बंद

- सार्वजनिक वाहन पर भी सख्ती का निद्रेश
संवाद सहयोगी, किशनगंज: जिला में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने मुख्य सचिव के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में मास्क पहनने को लेकर सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व सभी थानाध्यक्ष को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि लगातार एक सप्ताह तक टीम गठित कर मास्क के उपयोग हेतु जांच अभियान चलाएं। जिन प्रतिष्ठानों में लोग मास्क पहने हुए नहीं मिलेंगे, उन प्रतिष्ठानों को गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार बंद कर दिया जाय। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सार्वजनिक वाहन यथा बस, टैक्सी, ऑटो आदि में परिचालन कर्मियों, चालकों और सवारियों के द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किए जाने को लेकर उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 179 के तहत 2000 रुपये जुर्माना एवं आवश्यकतानुसार संबंधित बसों के परिचालन को बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा शादी में अधिकतम 50 व्यक्ति एवं दाहसंस्कार में 20 के सम्मिलित होने की नियमों का सख्ती से पालन कराएं। प्रतिष्ठानों व वाहनों में मास्क वाले को ही प्रवेश वर्जित किया गया है। इसका अनुपालन करने के लिए जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने सभी थाना के थानाध्यक्ष, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, वभी थानाध्यक्ष, सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है। मास्क का उपयोग नहीं करने वाले शॉपिग मॉल व दुकान को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जिस वाहन में बिना मास्क का यात्री व चालक पाए जाएंगे उनका वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने दो चोरों को किया पुलिस के हवाले यह भी पढ़ें
--------------------------------- 4 अगस्त तक जलाभिषेक, मेला व कांवर यात्रा पर रोक जिला प्रशासन के द्वारा सभी शिवालयों को बंद करने का निर्देश दिय गया है। जहां सावन में मेला और जलाभिषेक कांवर यात्रा आदि का आयोजन होता है। चार अगस्त तक पूर्ण रूप से उन मंदिरों को बंद कर किया गया है। इसके अकलावा जिन-जिन नदियों से श्रद्धालु जल लेकर विभिन्न शिव मंदिर में पूजा करने जाते हैं, उन नदियों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया जाएंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार