जोकीहाट में मिले चार नए संक्रमित मामले

अररिया। जोकीहाट प्रखंड में कोरोना संक्रमण का केस लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को चार नये संक्रमण के मामले मिलने से जोकीहाट में बढ़कर कोरोना के 22 केस हो गये हैं। जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम के संक्रमण के बाद सिसौना में 23 लोगों का सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज गया था जिसमें जांच के बाद तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव तथा बीस लोगों के निगेटिव रिपोर्ट मिले हैं। हालांकि विधायक की मां, पत्नी और बच्चे निगेटिव पाये गए हैं। वहीं तारण गांव में भी चौबीस वर्षीय एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है। यह जानकारी जोकीहाट रेफरल प्रभारी डॉक्टर शकीलुर्रहमान ने दी। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने शनिवार को भी 35 लोगों के ब्लड सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजने की बात कही है। उधर गैरकी पंचायत में भी दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से लोगों में दहशत व्याप्त है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार