पूर्व विधानपार्षद के पुत्र राणा राजीव का निधन

समस्तीपुर। पूर्व विधानपार्षद राणा गंगेश्वर सिंह के सबसे बड़े पुत्र एवं जदयू नेता राणा राजीव सिंह का आकस्मिक निधन रविवार को हो गया। पटना में इलाज के दौरान उसके मौत होने की बात कही गई है। 49 वर्षीय राणा राजीव के निधन से रासपुर पतसिया गांव में शोक की लहर दौर गई है। अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पटना से शव पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि रविवार की अल सुबह ही उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके कारण उन्हें पटना में भर्ती कराया गया था। वहां कोई सुधार होता नहीं देा परिजन दिल्ली ले जाने की तैयारी में थे। इसी बीच निधन हो गया।

शिक्षा विभाग के डीपीओ को दी गई श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें
फूटफूटकर रो रहे थे पूर्व विधान पार्षद
जैसे ही बेटे की मौत की सूचना मिली, पूर्व विधान पार्षद फुटफुटकर रोने लगे। वहीं माता मीरा देवी पुत्र के शव से लिपट कर विलख रही थी। पत्नी लक्ष्मी देवी को रो-रोकर बुरा हाल था। पुत्र राणा विष्णु सिंह,भाई राणा संजीव सिंह सहित पूरा परिवार का रोते रोते बुरा हाल था।
एक माह के अंदर राणा परिवार को दूसरा सदमा
बता दें कि एक महीने के अंदर इस परिवार को दूसरा सदमा लगा है। पहले छोटे पुत्र वधु का निधन हो गया था। इससे उबर भी नहीं पाए थे कि दूसरा सदमा लग गया। जदयू नेता का पार्थिव शरीर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकपूर सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, जदयू नेता अरुण सिंह, गुल्लु सिंह, धर्मवीर कुंवर,श्रवण सिंह, भाई रणधीर, चन्द्रकेत सिंह, गुगुल सिंह, नंद कुमार कुशवाहा, संजीव सिंह, शंभू सिंह, रामबाबू सिंह, सुनील सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद राय, अप्पु राय, जर्नादन सिंह, पंकज कुमार सिंह, राणा जर्नादन सिंह,प्रभात कुमार राय,मो0 कलिम, सहित पुरा राससपुर पतसिया व आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार