एक ही गांव में 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

बिदुपुर। बिदुपुर के कथौलिया पंचायत के एक गांव में रविवार को 14 नए कोरोना मरीज के पॉजिटिव मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग बिदुपुर द्वारा की गई। एक ही गांव के 14 मरीज और एक सप्ताह पूर्व मिले एक मरीज को लेकर गांव और प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार गांव में आये एक प्रवासी व्यक्ति में बीते सप्ताह कोरोना पॉजिटिव की शिकायत मिली। उसे आइसोलेशन सेन्टर में रखा गया। उसके सम्पर्क में आये लोगों के सैम्पल जांच के लिये भेजे गए। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 5 महिलाएं और नौ पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गये। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस लौटाया
हत्या एवं मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार यह भी पढ़ें
सूचना के मुताबिक कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद हड़कम्प में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को लेने गांव पहुंची जहां ग्रामीणों ने मरीजों को आइसोलेशन सेन्टर ले जाने का विरोध करते हुए एम्बुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को लौटा दिया।
बिदुपुर थाने को मामले की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम दूसरी बार मरीजों को आइसोलेशन सेन्टर ले जाने के प्रयास में जुटी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार