दशकर्म में शामिल होने आए अधेड़ की करंट लगने से मौत

- सोनपुर प्रखंड के हासिलपुर पंचायत अंतर्गत बरियारचक गंगा तट पर घटित हुई घटना संवाद सहयोगी, सोनपुर :

गंगा तट पर दशकर्म में शामिल होने गए एक व्यक्ति की सोमवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी। यह घटना सोनपुर प्रखंड के हासिलपुर पंचायत अंतर्गत बरियार चक गंगा तट पर घटित हुई। इस दौरान उस व्यक्ति को बचाने दौड़ कर वहां पहुंचे दो-तीन लोग भी विद्युत झटके से दूर फेंका गये। इस घटना में वहां के लगभग 50 वर्षीय दशरथ राय की मौके पर ही मौत हो गयी। अचानक हुई इस हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गयी। जब यह खबर मृतक के घर पहुंची तब वहां चीख-पुकार मच गयी। दौरे हुए सभी गंगा तट पर पहुंचे। आत्म संतोष के लिए उसे एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया, यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक ही गांव में 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप यह भी पढ़ें
मिली जानकारी के  अनुसार मृतक अपने गोतिया के दशकर्म में शामिल होने बरियार चक गंगा नदी के किनारे गया था। इसी दौरान वह नदी तट के उस स्थान पर पहुंच गया जहां लोहे का एक बड़ा नाव निर्मित किया जा रहा था। नाव के इस निर्माण कार्य में बिजली के वेल्डिग मशीन का प्रयोग किया जा रहा था। इसी दौरान विद्युत करंट से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस बाबत नयागांव थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार