गड्ढे में डूबने से तीन बच्चे की मौत, मचा कोहराम

संवाद सूत्र, किशनगंज : शहर के तेघरिया गायत्री के समीप गड्ढ़े में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। सोमवार शाम को वार्ड संख्या 12 में घटित इस घटना के बाद कोहराम मच गया। खेलने के दौरान गहरे पानी में बच्चों के डूबने को लेकर मचा हंगामा के बीच स्वजनों की चीख पुकार सुन जुटे स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। तीनों बच्चे वार्ड संख्या छह स्थित तांती बस्ती का था। मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। हृदय विदारक इस घटना को लेकर सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

सावन की पहली सोमवारी पर सूना रहा शिवालय यह भी पढ़ें
घटना की जानकारी देते हुए वार्ड संख्या 12 के पार्षद प्रतिनिधि कुमार विशाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां कई दिनों से जलजमाव है। सोमवार शाम को खेलकूद के दौरान तीन बच्चे गायत्री मंदिर के पीछे गड्ढे में डूब गए। पहले एक बच्चे के डूबने पर बचाने के क्रम में एक-एक कर तीनों बच्चे गहरे पानी में समा गए। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर लोग खोजबीन में जुटे। काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों का शव निकाला गया। तीनों आठ से दस वर्ष के आयु वर्ग के थे। मृतकों में तांती बस्ती निवासी योगेश बोसाक का पुत्र देबू बोसाक(10), चंदर बोसाक का नाती दीपक बोसाक (9) और राजू सोनार का पुत्र राज (8) था। दीपक बोसाक के मां बाप के मौत के बाद नाना चंदर बोसाक उसकी परवरिश कर रहे थे। नौनिहालों की मौत पर तांतीबस्ती समेत पूरे इलाके में कोहराम मचा है। स्वजनों की चीख पुकार व क्रंदन सुन लोगों की आंखे नम हो रही थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार