मजदूर व प्रवासी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध सभा

आरा। एक्टू से सम्बद्ध टेम्पो चालक संघ, रिक्शा-ठेला चालक संघ, निर्माण मजदूर यूनियन, असंगठित मजदूरों के संयुक्त तत्वावधान में सरकार के मजदूर व प्रवासी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में प्रतिरोध सभा आयोजित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के अंदर कोरोना के कारण लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। पहले से ही यहां बेरोजगारों की फौज खड़ी थी। इसमें और बढ़ोतरी हो गई। बेरोजगारों को रोजगार देने की चिता न तो केन्द्र सरकार को और न ही राज्य सरकार को। सरकार पूंजीपतियों को पैकेज देकर बढ़ावा दे रही है। मजदूरों से आठ घंटा काम करवाने की बजाय 12 घंटा काम करवाया जा रहा है। बिहार के मजदूर पुन: दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। नेताओं ने मजदूरों को दस हजार रुपया मासिक भत्ता देने, रोजगार की स्थाई व्यवस्था करने आदि की मांग की। इस अवसर पर एक्टू के जिला सचिव हरेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, सोनू यादव, सुनील तिवारी, राजीव नैना, शशि शेखर त्रिपाठी, पिटू सिंह, अशोक यादव, पवन कुमार, धनंजय सिंह, रामा प्रसाद आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार