तीन एकड़ में बनेगा होमगार्ड कार्यालय व आवासीय परिसर

औरंगाबाद। समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों के साथ विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला कार्यालय एवं आवासीय भवन तथा बैरक के निर्माण हेतु तीन एकड़ भूमि के चयन और हस्तांतरण के संबंध में समीक्षा की गई। डीएम ने अपर समाहर्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, अंचल अधिकारियों एवं जिला कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी से समन्वय कर भूमि का चयन का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत बृहद आश्रय गृह का निर्माण किया जाना है। इसके लिए भवन बभंडीह में पांच एकड़ भूमि का चयन किया गया है। इस प्रस्तावित भूमि को समाज कल्याण विभाग को हस्तांतरित करने के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अपर समाहर्ता को दिया गया। विधि शाखा की समीक्षा में पाया गया कि विभिन्न विभागों में कुल 251 सीडब्ल्यूजेसी के मामले लंबित है। 14 एमजेसी के मामले लंबित है। एमजेसी के मामलों को एक सप्ताह के अंदर करने एवं सीडब्ल्यूजेसी के मामलों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश सभी विभागों को दिया गया। मंडल कारा एवं समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन की समीक्षा की गई। सभी कार्यालयों के प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिला नजारत शाखा से समन्वय कर अपने अपने शाखाओं के कार्यालय को नियमित रुप से सेनेटाइज कराना सुनिश्चित करेंगे। जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि मंडल कारा की नियमित साफ-सफाई एवं आवश्यकतानुसार सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। मंडल कारा में बरसात को देखते हुए मच्छरों के प्रकोप की संभावना को देखते हुए दवाओं के छिड़काव एवं अन्य उपायों द्वारा बचाव का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। नगर निकाय क्षेत्रों में बरसात के मौसम को देखते हुए जलजमाव की समस्या की समीक्षा की गई एवं सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने निकाय क्षेत्र के अंतर्गत नालियों की साफ-सफाई एवं जलजमाव के संभावित कारणों को दूर करने संबंधी आवश्यक कार्य करेंगे। जिला नियोजन शाखा अंतर्गत भवन इत्यादि के निर्माण के लिए सदर अंचल में भूमि का प्रस्ताव जिला नियोजन पदाधिकारी को दिया गया था। पूर्व बैठक में उन्हें निर्देश दिया गया था कि वह उक्त भूमि के स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदित करेंगे। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि उनके द्वारा भूमि स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है तथा भूमि उनके विभाग के लिए उपयुक्त है।


जिले के विभिन्न शाखाओं में पदस्थापित कर्मियों और पदाधिकारियों के सेवा संबंधित आंकड़ों का डिजिटलाइजेशन एवं अपलोड एनआइसी में किया जाना है। सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे एक सप्ताह के अंदर इस कार्य को पूर्ण कर लेंगे। प्रतिवेदन जिला सामान्य शाखा को उपलब्ध कराएंगे। समाहरणालय के लिपिक के निधन पर शोकसभा कर सभी कार्यालय बंद कर दिए गए। डीएम के अलावा, एडीएम, वरीय उपसमाहर्ता फतेह फैयाज, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, भूभि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, श्रम अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार