प्रवासी मजदूरों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

मोतिहारी । प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने को लेकर परियोजना निदेशक आत्मा के तत्वाधान में सोमवार को ई-किसान भवन के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांव में लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों से घर लौटे दर्जनों प्रवासियों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक जीतेंद्र कुमार व अनिल कुमार ने बारी-बारी से किसानों को बिना खेत की खेती से होने वाले लाभ व आय की जानकारी दी। प्रशिक्षक द्वय ने बताया कि आप इसे घर व दलान में कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। इस दौरान प्रवासियों को उत्पादन के तौर तरीके व फसल की सुरक्षा की जानकारी के साथ-साथ बाजार के विस्तार के संबंध में जानकारी दी गई। वही पाली में प्रोजेक्टर के माध्यम से इस पौष्टिक आहार को उपजाने तथा इससे बनने वाली सब्जी, आचार, मुरब्बा, पकौड़े सहित अन्य उत्पाद के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर प्रभारी बीएओ जीतेंद्र कुमार भास्कर, कार्यपालक सहायक रविद्र कुमार, प्रशिक्षणाथी रोहित कुमार, सुशील कुमार भारती, अभिषेक गिरि, शशि कुमार, सोनू कुमार, अवधेश यादव सहित अन्य प्रवासी मौजूद थे।

सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत करें सुनिश्चित यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार