11 जुलाई से प्रारंभ होगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

गोपालगंज। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर 11 जुलाई से पूरे जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान का आयोजन जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक में किया जाएगा। ताकि लोगों को जनसंख्या पर नियंत्रण प्राप्त करने के तौर तरीके की विस्तृत जानकारी दी जा सके।

डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि इस साल जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन दो चरण में किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में दंपती संपर्क पखवाड़ा 10 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इसके दूसरे चरण में 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन होगा। इस अभियान के तहत तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 महामारी में दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप होगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़ा के दौरान गर्भनिरोधक के बास्केट ऑफ चॉइस पर इच्छुक दंपती को परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परामर्श पंजीयन केंद्र स्थापित करते हुए परिवार कल्याण परामर्शी, दक्ष स्टाफ नर्स व एएनएम द्वारा परामर्श दिया जाएगा।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार