कोविड-19 नियंत्रण को व्यवसायी ने दिए सुझाव

संसू, मैरवा (सिवान) : कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए मैरवा के एक दवा व्यवसायी व भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कई सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक वार्डों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर उनके परिजनों के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएं, कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरती जाएं और मैरवा के अलग-अलग बाजार को अलग-अलग दिन निर्धारित कर खोलने और बंद करने की व्यवस्था की जाएं, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों के बीच तालमेल और सूचनाओं का आदान प्रदान के लिए गाइडलाइन जारी किए जाए, लोगों को सड़क पर कचरा फेंकने से रोका जाए, नाले का पानी सड़क पर बहाव की समस्या का समाधान किया जाए, नगर पंचायत के सफाई कर्मियों जो पूरी तत्परता के साथ प्राप्त सुविधाओं में सफाई कार्य करते हैं उन्हें पूरी सुरक्षा सामग्री प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि नगर पंचायत द्वारा कुछ वार्डों में सूखा-गीला कचरा के लिए पात्र भी दिए गए हैं। इसके बावजूद कुछ लापरवाह परिवार द्वारा सड़कों पर कचरा फेंक दिए जाने के कारण सफाई व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाती है। ऐसे परिवार के विरुद्घ कठोर कार्रवाई करने का कदम उठाई जानी चाहिए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार