सीएसपी संचालक से लूट के बरामद सामानों की मजिस्ट्रेट के समक्ष कराई पहचान

वैशाली । राजापाकर थाने की पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूटे गए सामानों की मंगलवार को पहचान कराई। अपराधियों ने चार मई को सीएसपी संचालक से दो लैपटॉप सहित अन्य सामान लूट लिए थे। पुलिस ने अपराधियों से लूटे गए सामानों की बरामदगी बीते दिनों की थी। दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी जयप्रकाश मिश्रा एवं एएसआइ पप्पू कुमार के समक्ष सामानों की पहचान कराई गई।

गौरतलब हो कि भाथादासी चौक पर दो सीएसपी संचालकों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। एक सीएसपी संचालक से अपराधियों ने रिवाल्वर की नोंक पर बैग में रखे दो लैपटॉप एवं 10 हजार रुपये नकद एवं दूसरे से 50 हजार रुपये लूट लिए थे। दोनों सीएसपी संचालक ने राजापाकर थाने में कांड संख्या 90/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लूट के इस मामले में राजापाकर थाना की पुलिस ने कांड में संलिप्त अपराधियों को सामान के साथ पकड़ा गया था। जिसमें दो सीएसपी संचालक का दो लैपटॉप, चार्जर एवं अन्य सामान बरामद किया गया था। उसकी पहचान मंगलवार को दोनों सीएसपी संचालक रामप्रीत रजक एवं विजय कुमार से राजापाकर के अंचल अधिकारी के समक्ष कराई गई। सामानों की पहचान के बाद थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने कहा कि समान पाने के लिए कोर्ट में आवेदन देना होगा। कोर्ट के आदेश के बाद थाने से उन्हें सामान वापस कर दिया जाएगा।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार