वज्रपात से नगर थाना की बिजली गुल

नवादा। सोमवार की रात से जिले में झमाझम बारिश होती रही। इस दौरान बादल गरजती रही। गड़गड़ाहट की आवाज इतनी अधिक थी कि घर में बैठे लोग भी सहम जा रहे थे। इस बीच वज्रपात से नवादा नगर थाना की बिजली गुल हो गई और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए। वहीं मंगर बिगहा में खुरी नदी के किनारे मंदिर की गुंबद को भी नुकसान पहुंचा। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर काफी तेज आवाज के साथ बादल गरजा और वज्रपात हुआ। नगर थाना परिसर में भी अचानक ठनका गिरा, जिसके बाद थाना की बिजली गुल हो गई। पंखा, तार समेत कई उपकरण खराब हो गए। थाना परिसर में अंधेरा छा गया। जिसके चलते पुलिसकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर, मंगर बिगहा स्थित मंदिर पर भी आसमानी बिजली गिरी। जिससे मंदिर का गुंबद और दीवारों को नुकसान पहुंचा। इन दिनों वज्रपात की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। आसमान में बिजली के कड़कते ही लोग किसी अनहोनी को लेकर सहम जा रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार