शराब बरामदगी मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का एसपी ने दिया निर्देश

सीतामढ़ी। एसपी अनिल कुमार मंगलवार को बाजपट्टी थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने में कांडों की समीक्षा की। पिछले दिनों ट्रक से पकड़े गए भारी मात्रा में विदेशी शराब के मामले में घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। इस दौरान वह थाना क्षेत्र के पथराही गांव गए। जहां ट्रक पर लदे शराब को पकड़ा गया था। वे मध्य विद्यालय पथराही गए जहां से 100 कार्टन शराब जब्त की गई थी। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि इस मामले में जिन शराब धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। मालूम हो कि शुक्रवार की देर रात पुलिस ने थाना क्षेत्र पथराही गोट से एक रात सात वाहन को जब्त किया था। इस मामले में 5 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के 17 धंधेबाजों समेत 32 लोगों को आरोपीत किया है। मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा एसआई लाल कुमार पासवान, एएसआई विनोद कुमार सिंह, राजनाथ राय, एजाज खान तथा संजय राय सहित मौजूद थे।

शहर समेत 40 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, एक दिन में 13 केस यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार