नगरपरिषद के उप सभापति पर आया अविश्वास प्रस्ताव

मोतिहारी । नगर परिषद के उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद नगरपरिषद की राजनीति फिर से गरमाने लगी है । इसको लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। वार्ड पार्षद गोलबंद होने लगे है। ऐसा होने वाला है इसकी भनक लोगों को पहले ही लग चुकी थी । प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड संख्या 05 के वार्ड पार्षद जितेंद्र दत्ता एवं अन्य 14 पार्षदों ने उपसभापति काशीनाथ प्रसाद पर अविश्वास प्रस्ताव हेतु कार्यपालक पदाधिकारी को आरोप पत्र दिया है। जिसमें पार्षदों को दिग्भर्मित कर गुटबाजी को बढ़ावा देने, गलत सूचना पार्षदों के बीच देना ताकि नगरपरिषद का माहौल विषाक्त बना रहे, नगरपरिषद के विकास में अपेक्षित सहयोग नहीं देने, नगर परिषद के विकास के लिये सार्थक सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर नप कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने बताया कि आगामी 13 जुलाई को 11 बजे दिन में वार्ड नंबर एक में नवनिर्मित नगर सरकार भवन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु पार्षदों की एक विशेष बैठक बुलाई गई है। सभी वार्ड पार्षदों को पत्र जारी कर सूचित कर दिया गया है।

डीलर के विरोध में प्रदर्शन, आगजनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार