बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी

बेगूसराय : जिले में गंगा और गंडक नदी के जल स्तर का वृद्धि जारी है। जिससे तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ना स्वाभाविक है। जून में लगातार बारिश होने से प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाली बूढ़ी गंडक नदी में जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। जिससे प्रखंड के नुरुल्लहपुर, बीबी घाट बरियारपुर पश्चिमी, फफौत पुल घाट, मेघौल धर्मगाछी हाट के समीप नदी तटबंध से सटकर बह रही है। पानी के रफ्तार को देखकर तटबंध किनारे रह रहे लोगों में अभी से बाढ़ का खतरा सता रहा है।

नदी का जलस्तर बढ़ जाने से सोती में भी पानी भर गया है। जिससे फसल भी बर्बाद हो गई। जलस्तर में वृद्धि के कारण पानी का रंग मटमैला हो गया है तथा भारी मात्रा में जलकुंभी बह रही है। क्षेत्र के लोगों ने विभाग से कटावरोधी कार्य तेज करने की मांग की है। इस मामले में बाढ़ प्रमंडल रोसड़ा के कनीय अभियंता राम नरेश कुमार ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी में जलस्तर के वृद्धि से वर्तमान में तटबंध को कहीं भी खतरा नहीं है। विभाग फ्लड फाइटिग योजना के तहत कटावरोधी हर आवश्यक कार्य कर रहा है। ठीकेदार, पदाधिकारी एवं तटरक्षक जवान चौबीसों घंटे बांध पर मुस्तैद हैं। लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है।
जमीन के पुनर्मूल्यांकन को ले रेल पुल पहुंच पथ का काम रोका यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार