वज्रपात से मां-बेटी समेत तीन की मौत, एक जख्मी

बेगूसराय : मंगलवार की दोपहर जिले में हुई वज्रपात से चेरिया बरियारपुर में मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं नावकोठी में एक किशोर की मौत हो गई है। उधर, शाम में शव आने पर चेरियाबरियापुर स्थित एसएच-55 को जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक जाम लगा रहा।

चेरिया बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार की दोपहर भितयाराही गांव स्थित चौर में खांजहांपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक भितयाराही निवासी नंदन पंडित की 48 वर्षीय पत्नी सोना देवी, 18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी व 16 वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी

मवेशियों के लिए खेत में चारा काट रही थी। इसी दौरान हुई तेज बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से मां एवं बेटी काजल कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बबीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, ग्रामीणों के साथ स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे एवं इसकी सूचना मुखिया ज्ञानकला सिन्हा को दी। मुखिया ने आनन-फानन में जख्मी युवती को इलाज के लिए पीएससी चेरिया बरियारपुर पहुंचाया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पल्लव के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे एवं छानबीन जुट गए। सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के कारण लोगों ने क्षोभ व्यक्त किया एवं पुलिस को शव को उठाने से रोक दिया। मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार महतो के प्रयास से एक घंटे पश्चात ग्रामीणों ने शव पुलिस के हवाले किया एवं पंचनामा भर कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। मुखिया एवं उनके प्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह, राजीव कुमार आदि ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजा देने की मांग की।
वहीं नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र की समसा पंचायत के जीतपुर वार्ड नंबर आठ में वज्रपात से 12 वर्षीय सौरभ कुमार उर्फ पांडव की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह अपने घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। तेज बारिश और वज्रपात से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सौरभ के पिता बहोर तांती मजदूरी कर अपने बच्चे का भरण पोषण करते हैं। चार भाई बहनों में सौरभ सबसे छोटा था। बखरी में वज्रपात से दो कीमती पशु की मौत
संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय) : मानसूनी बारिश के साथ ही वज्रपात आफत बनकर टूट रही है। हर दो से तीन दिनों के अंदर लोगों को जान माल की भारी हानि हो रही है। मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से बागवन पंचायत के लौछे गांव में दो कीमती मवेशी की मौत हो गई। वार्ड नंबर पांच निवासी जगदेव यादव एवं रामचंद्र यादव की भैंस गांव घर के समीप एक बांसबाड़ी में बंधी हुई थी। तभी तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान हुई वज्रपात से दोनों भैंस की मौत हो गई। घटना पर भाकपा नेता संजय राय ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है। गढ़पुरा में वज्रपात से मकान क्षतिग्रस्त, विद्युत संचालित उपकरण हुए बर्बाद
पिता ने पुत्री की गला दबा की हत्या, गिरफ्तार यह भी पढ़ें
फोटो : 23
संसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसो गांव वार्ड 13 में मंगलवार को एक मकान पर हुई वज्रपात से मकान क्षतिग्रस्त हो गया एवं घर में विद्युत संचालित उपकरण भी बर्बाद हो गए। पीड़ित सुखदेव साहू ने बताया कि वज्रपात से उनका एस्बेस्टस का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि बिजली का तार, पंखा, चार्जर, कपड़े सहित अन्य उपस्कर जल गए। हालांकि परिवार का कोई सदस्य इस घटना में घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वज्रपात के परिवार के सभी सदस्य दरवाजे पर थे। जहां ठनका का असर नहीं हुआ।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार