नए डीईओ ने संभाला पदभार पुराने को दी गई विदाई

बेगूससराय : जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा के ट्रांसफर के उपरांत मंगलवार को नए जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने पदभार ग्रहण कर लिया। विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा द्वारा नए पदाधिकारी का स्वागत एवं पुराने के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

शहर के लोहियानगर आर्यभट्ट शिक्षण संस्थान में पुराने डीईओ देवेंद्र कुमार झा के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता एसएनएनआर कॉलेज चमथा के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर ने की। विधायक अमिता भूषण व पूर्व महापौर संजय कुमार ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान में देवेंद्र कुमार झा ने विभाग के उत्थान के लिए बेहतर प्रयास किए। एडीपीसी रविभूषण सहनी, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव सुधाकर राय ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विद्यालयों में अच्छे पठन-पाठन के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठाया। मौके पर जेके स्कूल के पूर्व प्राचार्य डॉ. सच्चिदानंद पाठक, बीपी स्कूल के प्राचार्य प्रवीणचंद्र, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज, डॉ. राहुल कुमार, शिक्षक नेता विक्रांत भास्कर, रणधीर कुमार, राघवेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार, अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। वहीं, नए शिक्षा पदाधिकारी के ज्वाइनिग के उपरांत जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी, सचिव रणजीत कुमार, उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय सहित अन्य नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान निवर्तमान डीपीओ स्थापना रवि कुमार सिंह सहित सभी नये डीपीओ भी मौजूद थे।
वज्रपात से मां-बेटी समेत तीन की मौत, एक जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार