36 साल बाद दूसरी बार पुलिस टीम पर हमला

- 1984 में लोक गायक बालेश्वर के कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण व पुलिस के बीच हुई झड़प

संसू, भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में रविवार की देर शाम शराब बरामदगी और धंधेबाज की गिरफ्तारी बाद टीम पर हमला की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। जानकारों के अनुसार 36 साल बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।
1984 के अक्टूबर माह में दशहरा के अवसर पर भोजपुरी लोकगायक बालेश्वर का कार्यक्रम था। उस समय थानाध्यक्ष शमशुल हक थे। बालेश्वर को सुनने एवं देखने के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। थानाध्यक्ष संग उस समय ग्रामीणों ने मारपीट की, जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग नामजद हुए। गिरफ्तारी की डर से बहुत दिनों तक लोग गांव छोड़ फरार रहे। वहीं अब शराब धंधेबाज को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला किए जाने को लेकर ग्रामीण घटना की निदा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार