रोको-टोको अभियान शुरू, लोगों से पांच हजार जुर्माना वसूली

मधुबनी। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर मास्क नहीं पहनने एवं कोविड-19 के संक्रमण से बेखबर घूमने वालों के लिए बुधवार को प्रखंड में रोको-टोको अभियान चलाया गया। पंडौल थाना के पुलिस पदधिकारी मुन्ना मांझी व प्रखंड से प्रतिनियुक्त शिक्षक मो. आफताब आलम के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के सामने सकरी-पंडौल मुख्य मार्ग पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान सौ लोगों को मास्क नहीं पहनने के लिए दंडित किया गया। उनसे 50-50 रुपये जुर्माना वसूला गया। बुधवार को एक सौ लोगों से कुल पांच हजार रुपये जुर्माना वसूली की गई। पुलिस ने उनके नाम से रसीद काटी। प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर पंडित व पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने लोगों से अपील की है कि खुद की सुरक्षा एवं दूसरों को भी संक्रमण से बचाने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। मास्क हर समय पहनें और कोविड-19 से खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा करें। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले वाहन-मालिकों, दुकानदारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि को बंद कराने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए प्रखंड में लगातार जांच अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।

दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद शुरू हुई जल निकासी यह भी पढ़ें
----------------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार