दोषी पाए गए चार दुकानदारों के प्रतिष्ठान 13 जुलाई तक बंद

बेगूसराय : प्रशासन द्वारा मास्क की अनिवार्यता को लेकर शुरू की गई कार्रवाई बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने पर दोषी पाए गए उन चार दुकानदारों की दुकानों को 13 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है। सील की यह कार्रवाई एसडीओ अनिल कुमार की रिपोर्ट के आलोक में जिला प्रशासन के आदेश पर की गई है। इन दुकानों में मुख्य बाजार के तीन रेडीमेड दुकानें जिनमें इन फैशन, टॉप फैशन एवं विराट फैशन शामिल हैं। इनके अलावा सुधा मिल्क कॉर्नर सह गायत्री इलेक्ट्रिक दुकान को भी सील किया गया है। प्रशासनिक कार्रवाई से बाजार के दूसरे दुकानदारों में सुधार के साथ साथ हड़कंप देखा जा रहा है। अब वे शारीरिक दूरी का पालन करते हुए वैसे ग्राहकों को ही सामान मुहैया करा रहे हैं जिन्होंने मास्क लगा रखा है। इधर एसडीओ अनिल कुमार तथा डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, बीडीओ अमित कुमार पांडेय, सीओ कृष्ण मोहन कुमार के साथ अधिकारियों की टीम मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को चिन्हित कर चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूल करते देखे गए। मौके पर लोगों को मास्क पहन कर बाहर निकलने की हिदायत भी दी गई। दूसरी ओर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान, परिहारा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर की अगुआई में पुलिस बल पुरानी दुर्गा मंदिर चौक पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने यहां बगैर मास्क लगाए तथा ट्रिपल लोडिग बाइक सवार युवकों को कान पकड़ कर उठक बैठक कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई का संदेश दूर तक गया है। शहर से लेकर गांव मोहल्ले तक सभी जगह इसकी चर्चा हो रही है। इस अभियान से लोगों में मास्क लगाने को लेकर जागरुकता बढ़ी है।

डॉक्टर, बीएमपी जवान सहित 67 मिले नए कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार