नए अपग्रेड हाई स्कूलों में 200 शिक्षकों का होगा नियोजन

जासं, सिवान: छठे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत जिला परिषद द्वारा नए अपग्रेड हाई स्कूलों में 200 शिक्षकों का नियोजन होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने रिक्ति जिला परिषद को भेज दी है।

शिक्षक बहाली की चल रही प्रक्रिया के बीच कोर्ट के आदेश के बाद फिर से विराम लग गया है। ऐसे में विभाग अपनी तैयारी में है, लेकिन जब तक फिर से नियोजन से संबंधित कोई आदेश नहीं आ जाता है तब तक प्रक्रिया अधर में लटकी रहेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में माध्यमिक स्कूलों में जो 200 शिक्षकों के पद रिक्त थे। अब उस जगह पर बहाली न होकर नए उत्क्रमित हाई स्कूलों में होगी। जबकि प्लट टू के रिक्त पद पहले ही वाला रहेगा।
दस कट्ठा भूमि में हुआ पौधारोपण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार