झारखंड की तर्ज पर नियोजित शिक्षकों को भी मिले सहायक शिक्षक का दर्जा : संघ

बेगूसराय : वार्ता के मसले पर सरकार की चुप्पी, नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा, पूर्ण वेतनमान, सेवाशर्त समेत तमाम मसलों पर सरकार की वादाखिलाफी से नियोजित शिक्षकों में गहरा आक्रोश है। शिक्षकों के आक्रोश का प्रभाव आगामी स्नातक व शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन पर भी पड़ने वाला है। उक्त बातें टीईटी एस्टीईटी शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने कहीं। वे गुरुवार को जिला कार्यालय में आयोजित संघ की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों के लिए अंतर्जिला स्थानान्तरण, प्रोन्नति, पदोन्नति, इपीएफ, ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश, मातृत्व पितृत्व व शिशु देखभाल अवकाश समेत राज्यकर्मियों के तमाम सेवाशर्त की गारंटी होनी चाहिए। उन्होंने सेवाशर्त कमेटी से टीईटी शिक्षकों का अलग संवर्ग गठित करने की भी वकालत की। जिला उपाध्यक्ष रामकरण चौरसिया ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के मापदंडों पर नियोजित टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक सहायक शिक्षक के विधिसम्मत हकदार हैं। बगैर सहायक शिक्षकों के विद्यालयों का संचालन एवं शिक्षा अधिकार कानून का अनुपालन असंभव है। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास, जिला उपाध्यक्ष नीतेश रंजन, धरमांशु झा, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक रंजन, नगर अध्यक्ष विकास कुमार, नीरज नयन, महेश कुमार, पवन कुमार, अनुराग कुमार, रंधीर कुमार सिंह, अमित देवर्षि, विक्रांत कुमार, एम. हुसैन, नितिन प्रकाश, चंदन कुमार शर्मा, तनवीर हसन सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित थे।
डॉक्टर, बीएमपी जवान सहित 67 मिले नए कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार