कोरोना का वार, अब तो कुछ करो सरकार

समस्तीपुर। कोरोना संक्रमण का दंश जिले में लगातार बढ़ रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 406 पहुंच गई है। वहीं, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के अलावा अब बैंक कर्मियों में भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव हुआ है। गुरुवार को विभागीय स्तर पर जारी रिपोर्ट के आधार पर 21 नए संक्रमित मरीज मिले। इसमें समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में एक युवती समेत तीन बैंक कर्मी, शहर के मूलचंद रोड स्थित मृतक व्यवसायी के परिवार से एक बच्ची व महिला, विशनपुर हकीमाबाद के एक ही परिवार से दो बहन व एक भाई, बहादुरपुर मोहल्ला से दो महिला एवं मोहनपुर के एक रहने वाले बताए गए हैं। वारिसनगर के हांसा गांव के चार व मथुरापुर के एक, कल्याणपुर के बरहेत्ता की एक महिला, सरायरंजन के रुपौली गांव, खानपुर के मधुटोल और ताजपुर के बाघी गांव के एक-एक रहने वाले संक्रमित हुए है। इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों ने जिला प्रशासन से जिले में फिर से नई व्यवस्था लागू करने की मांग की है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी नहीं सचेत हैं जिले के लोग


कोरोना का संक्रमण पिछले दो महीने से जिले में लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन पांच-सात मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। हालांकि, गुरुवार को 21 नए संक्रमित मरीज मिले। इससे अब जिले के आंकड़ा 406 पर पहुंच गया है। 315 मरीज कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके है। हैरत की बात है कि इतना प्रचार-प्रसार के बावजूद लोग कोरोना को ले ना तो सचेत हैं, ना जागरूक। बाजार व सड़कों पर लोग लापरवाही के साथ घूम रहे हैं। प्रशासन की कार्रवाई से तो मास्क लगा रहे लेकिन फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा है। बैंक कर्मियों के कोरोना होने से मचा हड़कंप
शहर के एक बैंक के तीन कर्मियों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बैंकिग कर्मियों में हड़कंप मच गया है। जिस बैंक के तीन कर्मियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहां के कर्मियों में कोरोना का डर दिखने लगा है। कर्मियों का कहना है कि साथ में काम कर रहे है। किसी कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मनोबल गिर रहा है। फिर भी बैंक में आए ग्राहकों की सेवा में ड्यूटी कर रहे है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार