भोजपुर में कोरोना संक्रमित जदयू नेता के भाई की मौत

आरा। कोरोना से संक्रमित जदयू नेता के बड़े भाई की यूपी के बीएचयू,वाराणसी में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। वे करीब 75 वर्ष के थे। मृतक एनपी सिंह बड़हरा के जदयू नेता भाई बह्मेश्वर के बड़े भाई थे। वे अवकाश प्राप्त डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व बुधवार को भोजपुर जिला निवासी एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी। संक्रमित मरीज ने बुधवार को पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। भोजपुर जिले में पीरो प्रखंड के वार्ड नंबर-11 के रहने वाले एक मरीज की मौत हो गई थी। 75 वर्षीय इस मरीज को बीते दिन 7 जुलाई को ही एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि भोजपुर जिले के मरने वाले इस मरीज को हाइपरटेंशन, टीबी और अस्थमा बीमारी भी थी। पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पूर्व सहार के गुलजारपुर निवासी संक्रमित की मौत हुई थी। मृतक की कोरोना जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना हे हालाकि, संक्रमण लो पाया गया था। 70 वर्षीय मृत बुजुर्ग बड़हरा के बखोरापुर के निवासी थे। हालाकि, वर्तमान में परिवार डीएम कोठी रोड में रहता है। बुजुर्ग को खासी के साथ-साथ सास लेने में परेशानी थी। तीन जुलाई को परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज कराया था। दूसरे दिन मौत हो गई थी। चार जुलाई को मरने के बाद बुजुर्ग का सैंपल जाच के लिए सदर अस्पताल में दिया गया था। सूत्रों के अनुसार जाच के दौरान कोरोना जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चेन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। इससे पूर्व सहार के गुलजारपुर, तरारी एवं बड़हरा के प्रखंड में छह मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आपको बताते चलें कि भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 287 से अधिक हो गई है। जबकि, 217 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है।

पीरो में अगले 10 दिनों तक बंद रहेगी मोबाइल की दुकानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार