लगातार बढ़ रहा बागमती नदी का जलस्तर, बढ़ी चिता

सीतामढ़ी। रोज होने वाली बारिश के बीच गुरूवार को बागमती नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव का क्रम न सिर्फ रुक गया है वरन लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही। विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक शाम की रीडिग 59.86 रही जो खतरे के निशान से 1.42 सेंटीमीटर नीचे थी। कितु जलस्तर में बढ़ोतरी जारी थी। कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल विमल कुमार ने बताया कि अभी बाढ़ का खतरा नहीं है कितु आने वाले तीन दिनों में नेपाल में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही। अगर ऐसा हुआ तो बागमती में उफान से इंकार नहीं किया जा जा सकता। हालांकि बाढ़ की संभावना को देखते हुए हमलोगों ने विभागीय निर्देश के आलोक में सुरक्षात्मक कार्य को पूरा किया है। तटबंधों की सुरक्षा को लेकर सतत निरीक्षण किया जा रहा। वहीं विपरीत परिस्थिति के लिए भी सारे सरंजाम तैयार रखे गए हैं।

सावन मास में भगवान शिव की होती है बेल पत्र से विशेष पूजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार