शिवहर में बैंककर्मी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव

शिवहर। लगातार बारिश, बागमती नदी का बढ़ता जलस्तर और इस बीच फिर से बढ़ रहे कोरोना मरीज ने जिलावासियों की चिता बढ़ा दी है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है। गुरुवार को तीन कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें एक बैंककर्मी, पुलिस एवं हेल्थ वर्कर शामिल हैं। सिविल सर्जन डा. राजदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 10 हो गई है। अब तक के कोरोना संदिग्धों की कुल संख्या 105 बताई जा रही। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। वहीं 94 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बैंककर्मियों में बढ़ रहा कोरोना का खौफ मौजूदा वक्त में कोरोना को लेकर बैंककर्मियों के चेहरे पर चिता की लकीरें दिख रहीं। यही वजह है कि पिपराही स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के शाखा प्रबंधक सहित पांच ने अपने सैंपल जांच में दिए जबकि मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के प्रबंधक सहित 20 ने अपनी जांच कराई। गुरुवार को आई रिपोर्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। फिलहाल उक्त बैंक में काम काज रोक दिया गया है। शेष चार के रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। सूत्रों की मानें तो अन्य बैंक प्रबंधक भी खुद सहित अपने कर्मियों की कोरोना जांच कराने की तैयारी कर रहे।

मास्क लगाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार