करंट से अधेड़ महिला की मौत

हिलसा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिपारा गांव में शुक्रवार की सुबह प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मृतक के स्वजन ने घर में शव को रोककर सरकारी मुआवजा की मांग करने लगे। बताया जाता है कि सिपारा गांव निवासी गोहन मांझी की 51 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी शुक्रवार की सुबह घर में काम कर रही थी। इसी दौरान घर में ही विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई । कुछ देर के बाद मौत हो गई। शव को घर के पास रखकर बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा मुआवजे की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक के राजेश कुमार, सुबोध प्रसाद, आरक्षी मनोहर प्रसाद उर्फ मनोर, घटित घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ  भेज दिया।

लोजपा सुप्रीमो ने वन बूथ, टेन यूथ बनाने का दिया टॉस्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार